इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में कुछ बच्चे सड़क पर न,माज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़क पर न,माज अदा करने की वजह से दोनों तरफ भीड़ लगी हुई है. अब इस फोटो के वायरल होने के बाद सा,माजिक का,र्यकर्ता और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा है कि इन बच्चों को सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए भेजने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
लेखिका तसलीमा नसरीन ने वायरल फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि इन बच्चों को स,जा न दें बल्कि उन लोगों को स,जा दें जिन्होंने बच्चों को भेज कर सड़क जाम करवाई है। किसी भी ध,र्म को मा,नवता को परेशान करने की छूट नहीं मिलनी चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वायरल फोटो झारखण्ड के हजारीबाग जिले का है। हजारीबाग पु,लि,स ने इस मामले में तीन लोगों को गि,रफ्ता,र भी किया है। फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक ने प्र,शासन से कार्र,वाई की मांग की थी।
Don't punish these children, punish the evil man who sent children to block the road. No religion should be allowed to disturb humanity. pic.twitter.com/98RO0TgVAu
— taslima nasreen (@taslimanasreen) March 13, 2021
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि छोटे बच्चों को सड़क पर न,माज पढने के लिए भेजने वाले लोग छोटी मा,नसिकता के हैं। साथ ही उन्होंने प्र,शासन से इस मामले में ह,स्तक्षेप करने को कहा। फोटो वायरल होने के बाद हजारीबाग़ ए,सपी कार्तिक एस ने कहा कि जानकारी मिलते ही पु,लि,स ने जांच शुरू कर दी थी। कुछ असा,माजिक तत्व ने सा,माजिक सौ,हार्द बि,गाड़ने की कोशिश की थी। लेकिन पु,लि,स ने लोगों की पहचान कर ली है। साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अ,फवाह पर ध्यान न देने की अपील की।