अफगानिस्तान और जिम्बाव्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद नबी ने तूफानी बल्लेबाजी कर के इतिहास रचा दिया। नबी ने एक के बाद एक 4 गगनचुंबी छक्के और दो चौके जड़ दिए। नबी ने 14 गेंदों में 285 की स्ट्राइक रेट से 40 रन की तूफानी पारी खेली।
हालांकि मो नबी 15वीं गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। नबी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि पिछले मैच के हीरो रहे रहमानुल्लाह गुरबाज कुछ प्रदर्शन नहीं सके और वे महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
उस्मान ने 5 चौके और दो छक्के लगा 34 गेंदों में 49 रन बनाए। वहीं करीम जनत ने 4 छक्के और 3 चौके जड़ शानदार फिफ्टी लगाई और उन्होंने 38 गेंदों में 53 रन बनाए। नजीबुल्लाह जाद्रान ने 12 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर जिम्बाव्वे की टीम को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया।
GUR-BOSS 🔥
Congratulations to player of the match, @RGurbaz_21 👏
His 8️⃣7️⃣ runs from 4️⃣5️⃣ balls eased his side to a comfortable victory 🙌#AFGvZIM #AbuDhabiSunshineSeries #AbuDhabiCricket #InAbuDhabi pic.twitter.com/9oDA2fLd73
— Abu Dhabi Cricket & Sports Hub (@adsportshub) March 18, 2021
मो नबी (337 रन) ने इस वर्ष टी 20 में सर्वाधिक रन बानने के मामले में बाबर आजम (307 रन) को पीछे छोड़ा। नबी इस वर्ष 20 टी 20 छक्के जड़ने अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।
जिम्बाब्वे की टीम 17.1 ओवर में 148 रन पर आउट हो गयी। नबी ने 20 रन देकर 2 विकेट जबकि राशिद ने 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।