लंका प्रीमियर लीग में शाहिद अफरीदी गॉल ग्लैडिएटर्स के कप्तान हैं. अफरीदी ने जाफना स्टैलियंस के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. 40 साल के इस क्रिकेटर ने महज 23 गेंदों में 58 रन बनाये, जिसमें कुल 6 गेंदों पर 6 छक्के जमाए. जाफना स्टैलियंस के खिलाफ अफरीदी ने अपने धमाके से फैन्स का दिल जीत लिया.
अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ओलिवियर के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़े. 40 साल की उम्र में अफरीदी के तूफान को देखकर हर कोई हैरान रह गया. अफरीदी की पारी के दम पर गॉल ग्लैडिएटर्स की टीम ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए. अफरीदी ने 6 छक्के जमाए और साथ ही 3 चौके जमाने में सफलता पाई. हालांकि यह मैच जाफना स्टैलियंस की टीम 8 विकेट से जीतने में सफल रही. जाफना स्टैलियंस की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 63 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. अविष्का फर्नांडो ने अपनी पारी में 7 छक्के और 92 रन बनाए, लंका प्रीमियर लीग का यह दूसरा ही मैच था. बता दें कि गॉल ग्लैडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी बिना क्वा,रंटीन में रहकर सीधे मैच खेलने उतरे थे.
https://twitter.com/wasimtariq_/status/1332365159063576584
बता दें कि जून में ही अफरीदी को को,रोना वायरस हुआ था, ऐेसे में जब टूर्नामेंट में उनके खेलने की बात आई तो उन्होंने आयोजकों को साबित किया कि उनपर अब को,रोना का कोई प्र,कोप नहीं है. टेस्ट के बाद अफरीदी को सीधे मैच में खेलने का मौका मिला. मैदान पर आते ही अफरीदी ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. लंका प्रीमियर में कई दिग्गज खिलाडी हिस्सा ला रहे हैं.