पाकिस्तान सुप,र ली,ग का तीसरा मैच में इ-स्लामाबाद यू-नाइटेड और मु-ल्तान सु-ल्तांस के बीच में खेला गया। लो स्को-रिंग मैच में इ-स्लामाबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। मु-ल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मो-हम्मद रिजवान की 71 रनों की पारी की ब-दौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नु-कसान पर 150 रन बनाए। जवाब में इ-स्लामाबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में 7 विकेट खो-कर हासिल कर लिया। मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने ज-बर्दस्त फु-र्ती दिखाते हुए डा-यरेक्ट थ्रो मा-रकर बल्लेबाज को प-वेलियन की राह दिखाई। अफरीदी द्वारा किए गए र-नआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह नजारा देखने को मिला इ-स्लामाबाद की पारी के 11वें ओवर के दौरान जब अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे। अफरीदी के ओवर की पांचवीं गेंद को हु-सैन त,लत ने हल्के हाथों से खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छो-र पर खड़े इफ्तिखार अहमद ने भी त,लत के कॉल पर दौड़े, लेकिन वह अफरीदी से तेज नहीं भाग सके। अफरीदी ने अपने फॉ-लो थ्रो में गेंद को उठाया और बै-टिंग एं,ड पर सीधा स्टं-प पर नि-शाना लगाया। अफरीदी की फु-र्ती के आगे इफ्तिखार अहमद काफी पीछे रह गए और क्री-ज के आसपास भी नहीं पहुंच सके। शाहिद अफरीदी की टीम को भले ही इस मैच में हा-र का सामना करना पड़ा लेकिन अफरीदी ने अपने चार ओवर में महज 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
CRAZY RUN OUT BY AFRIDI 😲
The Sultans dugout is overjoyed! #MatchDikhao l #HBLPSL6 I #IUvMS pic.twitter.com/JcBcgRButP— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2021
मु-ल्तान की टीम ने 10 ओवर तक मैच पर अपनी प-कड़ काफी म-जबूत बना रखी थी, लेकिन इ-स्लामाबाद की तरफ से आखिरी के ओवरों में लु-इस ग्रे-गरी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच का रू-ख पलट दिया। दोनों ही टीमों का यह टू-र्नामेंट का पहला मुकाबला था पीएसएल 2020 का खि-ताब कराची किं-ग्स की टीम ने अपने नाम किया था।