स’दर को’तवाली में पहुंचकर शादी के लिए गुहार लगाने वाले युवक अजीम मंसूरी के पास दर्जनों लड़कियों के शादी के लिए फोन आ रहे हैं. अजीम का दावा है कि अब उनके पास बॉलीवुड स्टार के भी कॉल आ रहे हैं. इसीलिए वो अब मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. शादी का सपना सच पूरा होता देख अजीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
दरअसल, कैराना निवासी अजीम मंसूरी ने बीते दिनों कोतवाली पहुंचकर अ’धि’का’रियों से शादी की गुहार लगाई थी. अजीम की हाइट सिर्फ 3 फीट 2 इंच है. छोटी हाइट उनकी शादी की राह में रोड़े अटकाती रही. शादी ना होने से परेशान अजीम ने इं’स्पे’क्टर से गु’हार लगाई थी. वहीं,अंजीम मंसूरी की खबर को प्र’मु’खता से दिखाए जाने के बाद अजीम के प’रिजनों के पास शादी के लिए कॉल्स आ रही हैं.
सलमान खान का भी आया कॉल!
अजीम के परिजनों की मानें तो ए’बीपी गंगा चैनल पर खबर चलने के बाद अजीज मंसूरी की शादी पक्की होने के आसार दिख रहे हैं. वहीं, अजीज मंसूरी व उनके भाई का कहना है कि मुंबई से भी कई फिल्मी हस्तियां उन्हें मिलने के लिए बुला रही है. अजीम ने दावा किया कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी उन्हें खुद फोन किया. सलमान ने उन्हें मुंबई बुलाने की बात कही है. अजीम का कहना है कि मेरे पास सलमान खान का फोन आया था. सलमान खान ने कहा है कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं या फिर आप मुंबई आ जाओ मिलकर बात करेंगे.