उत्तर प्रदेश के शामली में पु’लिसवा’ले तब मुश्किल में पड़ गए जब एक 26 वर्षीय युवक था’ने पहुंचा और शादी करवा देने की गुहार लगाई. शामली के रहने वाले अजीम मंसूरी मंगलवार को कैराना को’तवाली पहुंचे और मौजूद पु’लिस अ’फसरों से उनकी शादी करवाने के लिए दुल्हन खोजने की गुहार लगाई. अजीम की हाइट तीन फीट दो इंच है और इसी के चलते उसे शादी करने के लिए लड़की नहीं मिल पा रही है. अजीम इससे पहले सी’एम योगी आदित्यनाथ और स’पा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी ख़त लिखकर मदद मांग चुके हैं.

26 साल के अजीम की पुलिस से गुहार- प्लीज़ मेरी शादी करवा दीजिए, योगी-अखिलेश को भी भेजा ख़तअजीम ने पु’लिस से कहा कि कई सालों से कोशिश करने के बावजूद भी उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है. अजीम अपने 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है और उससे छोटे भाइयों की भी शादी हो चुकी है. अजीम का कहना है कि उन्हें कैसी भी लड़की चल जाएगी बस वह पढ़ी-लिखी होनी चाहिए. शामली पु’लिस ने भी अजीम की बात धैर्यपूर्वक सुनी और वादा किया है कि जल्द ही उसके लिए दुल्हन ढूंढ दी जाएगी. पु’लिस ने बताया कि शादी कराने की गुहार लगाने के लिए पहली बार कोई उनके पास आया है लेकिन अजीम की हर संभव मदद की जाएगी.

महिला थाने पहुंचा अजीम मंसूरीयोगी-अखिलेश को लिखा ख़त
अजीम ने बताया कि वह पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ, इलाके के डी’एम, ए’सडीएम से भी कई बार गुहार लगा चुका है. इसके अलावा अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया है. अजीम कैराना कोतवाली इलाके के जुड़वा कुआं का रहने वाला है. हालांकि अब पु’लिसवा’लों ने अजीम से वादा किया है कि जल्द ही उसके लिए लड़की ढूंढ दी जाएगी. अजीम ने बताया कि अगर उसकी शादी हो गयी तो वो त्नी को ह’नीमून के लिए गोवा या शिमला लेकर जाएगा. अजीम के मुताबिक अगर अखिलेश उनकी मदद करते हैं तो वो उनकी स’रकार वापस आने की दुआ करेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *