भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी 20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक बनाया. रोहित शर्मा ने इस मैच में 40 रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने इस मामले मे मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया है जिन्होंने 99 मैचों की 95 पारियों में अब तक 2839 रन बनाए हैं.
मैच में भारत के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 ओवरों में इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 91 रन बना दिए. रोहित शर्मा ने महज 34 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.
इसके साथ ही रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 या इससे अधिक छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित शर्मा (10 बार) ने इस मामले में क्रिस गेल (9 बार) को पीछे छोड़ा.
OK, I’m calling it… this is the greatest piece of fielding in the history of cricket. 🔥🔥🔥
Absolutely insane by @CJordan #INDvENG @SkyCricket pic.twitter.com/SRf9Ehs4Z2— Piers Morgan (@piersmorgan) March 20, 2021
आपको बता दें T20I क्रिकेट में अब रोहित के नाम 2864 रन है जबकि कोहली 3000 से ज्यादा रनों के साथ T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट में इस वर्ष 6 छक्के जड़े हैं. इस वर्ष टी 20 में सबसे तेज पारी खेलने के मामले में रोहित ने बाबर आजम (146 स्ट्राइक रेट) और कोहली को पीछे छोड़ा.
भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 224 रन बनाये. कप्तान कोहली ने 51 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 80 रन जबकि हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 230 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव ने भी 17 गेंद पर 32 रन की आकर्षक पारी खेली.