बीते दिन पूरे देश में होली की धूम देखने को मिली, ऐसे में बॉलीवुड के सितारों ने भी खूब मस्ती की। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स को भी बधाई दी। इस बीच सारा अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिनमें वो व्हा’इट बि’कि’नी में नजर आ रही हैं।
सारा का दे’सी अंदाज
दरअसल होली के बाद सारा अली खान, पिता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के नए घर पहुंची। इस खास मौके पर सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सफेद सूट के साथ रंग बिरंगी चूड़ियों में सारा अली खान ने सभी का दिल जीत लिया। सारा के ये फोटोज फैन्स को भी खूब पसंद आए।
बिकिनी में फोटोज हुए वायरल
View this post on Instagram
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट् के मुताबिक करीना और सैफ के घर होली के खास मौके पर पूल पार्टी रखी गई, जहां से सारा अली खान का कुछ बेहद बो’ल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए। फोटोज में सारा अली खान व्हाइट बि’कि’नी में नजर आईं। फैन्स को जहां सारा का दे’सी अंदाज पसंद आया तो वहीं इस बो’ल्ड अवतार को भी सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया।