सोशल मीडिया पर आपने अक्सर ही कुछ तस्वीरें, पोस्ट या फिर वीडियो भी देखे ही होगे. कुछ पोस्ट और तस्वीरें हमें अक्सर ही समझ नही आते है लेकिन इसके बाद भी लोग उन्हें बिना कुछ सोचे समझे आगे शेयर कर देते है. आमतौर पर लोग ऐसा ही करते है कोई भी उस तस्वीर वीडियो से जुडी सच्चाई पता करने की बचाए शेयर कर देते है. आज हम आपको एक ऐसे ही फोटो की सच्चाई बताने जा रहे है जिसे आपने सोशल मीडिया पर जरुर देखा होगा और शायद शेयर भी किया हो.

अक्सर यह फोटो सोशल मिदा पर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताकर शेयर किया जाता है. कई लोग इस महिला का सऊदी अरब की राने होने का दावा भी करते है. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे फातिमा कुलसुम जोहर गोदाबरी नाम की महिला बताते हैं.

Image result for शाएमा अल-हम्मादीसबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि कई न्यूज साइट्स ने भी इस महिला को बिना कोई सच्चाई जाने सऊदी शेख अव्दी अल मो,हम्मद की पत्नी बता दिया है जबकि यह पूरी तरह झूठ है. सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी इस महिला की तस्वीर की सच्चाई तो कुछ और ही है.

Image result for शाएमा अल-हम्मादीअसल में इस तस्वीर में नजर आ रही इस महिला का नाम शाएमा अल-हम्मादी है. शाएमा ओमान की रहने वाली एक शादीशुदा महिला है लेकिन यह किसी भी सऊदी शेख की पत्नी नहीं है और न ही सऊदी अरब की रानी हैं.

Image result for शाएमा अल-हम्मादीशाएमा एक मशहूर टीवी होस्ट हैं जो फ़िलहाल कतर के एक न्यूज़ चैनल में एंकर है. उन्होंने ओमान के सरकारी चैनल स,ल्तनत ऑफ ओमान टीवी पर सबसे पहले शो होस्ट किया था इसी के समय से ही शाएमा सोशल मीडिया पर काफी फेमस गई.