पा,किस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज शोएब मलिक का लाहौर में रविवार रात को ए.क्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि मलिक की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा ट,कराई. हा,दसे के बाद मलिक की कार बु,री तरह क्षति,ग्रस्त हो गई, लेकिन शोएब बाल-बाल ब,च गए. आपको बता दें शोएब मलिक ने भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से शादी की है.खबरों के मुताबिक, शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार ट्रक से जा ट.कराई. हा,दसे के वक्त शोएब मलिक पा,किस्तान सुपर लीग के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे. दु,र्घटना नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास हुई थी. इधर, शोएब मलिक ने ट्वीट करके कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं.
Shoaib Malik perfectly fine,
Car accident but thank God he is fine, Car badly damaged. pic.twitter.com/iU4NtumKxY— Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) January 10, 2021
पा,किस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के मुताबिक, शोएब मलिक रेस करने की वजह से इस हा,दसे का शि,कार हुए. मलिक पीएसएल ड्राफ्ट में हिस्सा लेने अपनी कार से पहुंचे थे. क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और बाबर आजम ने उनकी स्पोर्ट्स कार का मुआयना किया था. कार्यक्रम के बाद वहाब रियाज और शोएब मलिक अपनी-अपनी कार से घर के लिए निकले और इस बीच उनके बीच रेस होने लगी. रेस के दौरान ही यह हा,दसा हुआ था. राहत की खबर ये रही कि शोएब मलिक बच गए.