बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने रचाई शादी! सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान शादी करते हुए नज़र आ रहे हैं. जी हां उनके फैन्स के बीच हमेशा ही उनकी शादी हॉ,ट टॉ,पिक रही है. बिग बॉस शो हो या सलमान की फिल्मों का प्र,मोशन, भा,ईजान की शादी का सवाल हर किसी की जबान पर रहता है. लेकिन अब उनके फैन्स को और इंतज़ार करने की जरुरत नहीं. क्योंकि इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि अब वाकई में सलमान खान ने शादी कर ली है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो किसी और से नहीं बल्कि इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के गले में व,रमा,ला डालते हुए नज़र आ रहे हैं. सलमान खान ने नीले रंग की शेरवानी पहनी है. वहीं, कटरीना कैफ लाल रंग की साड़ी और बालों में ग,जरा लगाए दिख रही हैं. दोनों एक-दूसरे के गले में व,रमा,ला पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं. शादी में शामिल हुए लोग दोनों पर फूल बरसा रहे हैं और तालियों से जश्न मना रहे हैं आप खुद ही देखिए ये वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
ये है असली मामला..
आपको बता दें ये वीडियो सलमान खान और कटरीना कैफ की हाल ही में आई सु,परहिट फिल्म भारत का एक सीन है, जहां सलमान कटरीना से शादी करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि सलमान खान और कटरीना कैफ दोनों ही बु,ढ़ापे के किरदार में नज़र आ रहे हैं. दोनों ने ही चश्मा पहना हुआ है यही नहीं भारत का किरदार निभा रहे सलमान की दा,ढ़ी भी सफेद दिख रही है.
(साभार)