हैदराबाद से लोकसभा सां,सद असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर नि,शाना साधते हुए कहा कि उन्हें चीन का नाम लेने में ड,र लगता है. ओवैसी ने कहा कि इस चीन ने 45 साल के बाद भारत और चीन की स,रहद पर हमारे बीस ज,वानों को मा,र दिया. आज अरुणाचल प्रदेश में भारत की ए,लएसी में चीन ने एक गांव को बसा दिया. इसके साथ ही लोकसभा में उन्होंने किसानों के मु,द्दे पर भी अपनी बात रखी और एक शे,र पढ़ते हुए सरकार को घे,रा.

Image result for ओवैसी लोकसभा
असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि आखिर क्या ड,र है कि सरकार और खासकर प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से ड,रते हैं. मु,ल्क की जमीन पर चीन क,ब्जा करते जा रहा है. उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि जब व,जीर-ए-आजम अपना रिप्लाई देंगे तो चीन का नाम लेंगे.

लोकसभा में ओवैसी, Asaduddin Owaisi in loksabha, parliament live, Budget session, Parliament, farmers protest, delhi, lok sabha, Asaduddin Owaisi, AIMIM, लोकसभा, असदुद्दीन ओवैसी

लोकसभा में अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने कहा, चीन आज भी उन इलाकों में अपना इं,फ्रास्ट्र,क्चर बढ़ा है अपनी फौ,ज को बढ़ा रहा है. मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि जब बर्फ पिघल जाएगी दोबारा चीन ह,मला करेगा भारत की फौ,ज पर आप इसके लिए क्या तैयारी कर रहे हैं. जिस जगह पर हमें इं,फ्रास्ट्र,क्चर बनाना था वहां नहीं बनाया उसे टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉ,र्डर पर बना दिया.

ओवैसी ने कहा कि किसानों के साथ ऐसा ब,र्ताव किया जा रहा है जैसे कि वे चीन की फौ,ज हैं. जो चीन की फौ,ज से ब,र्ताव किया जाना था सरकार किसानों के साथ वैसा ब,र्ताव कर रही है. किसानों के साथ ये जु,ल्म क्यों किया जा रहा है. सरकार को इन तीनों का,नून को वापस लेना पड़ेगा. इस दौरान ओवैसी ने मशहूर शायर साहिर लु,धियानवी के एक शे,र में कुछ बदलाव करते हुए सरकार पर नि,शाना सा,धा. उन्होंने कहा चीन पे क,रम किसानों पर सि,तम रहने दे थोड़ा सा भ,रम, ऐ जान-ए-व,फा ये जु,ल्म न कर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *