बिग बैश लीग के नॉकआउट मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए चैलेंजर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158-8 का स्कोर खड़ा किया, जिसे ब्रिस्बेन हीट ने 3 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। सैम हीजलेट को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Imageब्रिस्बेन हीट ने BBL नॉकआउट मेंटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और एलेक्स हेल्स को उन्होंने चौथे ओवर में आउट भी कर दिया था। हालांकि इसके बाद थंडर की तरफ से उस्मान ख्वाजा (28) , कैलम फर्ग्यूसन (25) और सैम बिलिंग्स (34) को शुरुआत मिली, लेकिन वो इसे लंबी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसी वजह से एक समय थंडर का स्कोर 110-6 हो गया था। हालांकि अंत में बेन कटिंग ने नाबाद रहते हुए 18 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34* रन बनाए।

Imageउन्हें अंत में ब्रैंडन डॉगेट (4 गेंदों में 10* रन, दो चौके) का भी अच्छा साथ मिला, जिसके कारण उन्होंने 20 ओवरों में 158-8 का स्कोर खड़ा किया। ब्रिस्बेन हीट के लिए मार्क स्टेकेटी और मिचेल स्वेपसन ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। BBL के नॉकआउट में 159 रनों का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर तक 14 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए थे। क्रिस लिन (10) और जो डेन्ली (0) कुछ खास नहीं कर पाए।

यहां से सैम हेजलेट और मार्नस लैबुशेन (32) ने पारी को संभाला और 56 रनों की साझेदारी की और 70 के स्कोर पर लैबुशेन आउट हुए। हालांकि यहां से सैम हीजलेट और जिमी पीयरसन ने 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को 19.1 ओवर में ही जीत दिला दी। हीजलेट ने 49 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74* रन बनाए, तो दूसरी तरफ जिमी पीयरसन ने 24 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43* रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सिडनी थंडर के लिए डॉगेट और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट लिया। खेल के दौरान ही उस्मान ख्वाजा अपने कपड़े बदलने लगे|

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *