VIDEO: राशिद खान ने की चौके-छक्कों की बा,रिश, इस धु,रंधर ने 9 छक्के ज,ड़ शतक ठो,का, रचा की,र्तिमान
अफगा,निस्तान और आ,यरलैं,ड की टीमें आज गुरुवार से U,AE में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज किया. आपको बता दें ये दोनों टीमें यहां सिर्फ वनडे सीरीज ही खेलेंगी और सीरीज के तीनों मैच अ,बू धा,बी के शे,ख जा,येद स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के मध्य खेले जा रहे पहले वनडे में अफगा,निस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद खास है क्योंकि यह 2020-23 ICC पु,रुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है, जिससे 2023 में भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में 7 टीमों को सीधे इस वर्ल्ड कप में क्वॉ,लिफिकेशन का मौका मिलेगा. को,वि,ड- 19 के बाद अफगा,निस्तान की इस सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर वापसी हो रही है.
अफगा,निस्तान ने इस मु,काबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाये. अफगा,निस्तान की तरफ से गु,रबाज ने 127 गेंदों पर 127 रन, जावेद ने 38 रन ज़,दरा,न ने 29 रन और राशिद खान ने 55 रन बनाये. राशिद खान ने अपनी पारी के दौरान 30 गेंद खेली और 2 चौके और 5 ग,गनचुं,बी छक्के ज,ड़े.
वहीं स,लामी बल्लेबाज र,हम,तुल्ला,ह गु,रबा,ज ने 127 गेंद पर 9 गग,नचुं,बी छक्के ज,ड़ते हुए 127 रन की पारी खेली. आ,यरलैं,ड की तरफ से अं,डी मै,क्ब्रिने ने सबसे अधिक 5 विकेट, ब,री ने 1 विकेट हासिल किया. स,मी सिंह और डे,लनी ने भी 1 विकेट हा,सिल किया. राशिद ने उ,तरते ही छक्के-चौके ज,ड़ना शुरू कर दिया. राशिद खान ने तू,फानी पारी खेलकर टीम को स,म्मानज,नक स्कोर तक पहुँचाया.
FIFTY for Rashid Khan!
He reaches the milestone off just 27 deliveries 👏#AFGvIRE Scorecard: https://t.co/YEdZPkvUPi pic.twitter.com/1spNnrpDCJ
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) January 21, 2021
(साभार)