भारतीय ऑ,लराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रा,रूपों से सं,न्यास की घोषणा की और कहा कि उनकी जिंदगी की इस पारी को ख,त्म करने का समय आ गया है। यूसुफ 2007 में शुरुआती टी20 विश्व कप वि,जेता टीम और घरेलू मैदान पर 2011 वनडे विश्व कप में जी,त दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। उनके सं,न्यास पर फैन ने एक यादगार पारी को बताते हुए कहा कि उसे वह आखिरी सां,स तक याद रखेगा।
इरफान ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वह अपने भाई यूसुफ पठान के साथ तिरंगा फिल्म का डा,यलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। इरफान के भाई युसूफ मशहूर ऐ,क्टर राजकुमार का डा,यलॉग बोल रहे हैं।
वीडियो में इरफान के भाई यूसुफ राजकुमार का फे,मस डायलॉग बोलते हैं ना त,लवार की धा,र से ना गो,लियों की बौ,छार से.. बं,दा ड,रता है तो केवल प,रवर दि,गार से। यह वीडियो लॉ,कडाउन के समय का बताया जा रहा है जो उनके सं,न्यास के बाद वा,यरल हो रहा है |