वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम के बल्लेबाज वोरेंद्र सहवाग 12 गेंद पर एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर जबकि बद्रीनाथ 5 गेंद पर 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हो गये.
सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 23 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 30 रन की कप्तानी पारी खेली. भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया.
युवराज सिंह ने 36 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया.युवराज सिंह ने आउट होने से पहले 41 गेंद पर 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 60 रन की तूफानी पारी खेली.
The 5⃣0⃣ comes up for @iamyusufpathan.
Watch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @justvoot. #UnacademyRoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/GWa84tVIZD
— India Legends (@India__Legends) March 21, 2021
युवराज सिंह ने इस सीरीज में 7 मैचों में लगभग 65 की औसत से 194 रन बनाये जिसमे 10 चौके और 17 छक्के जड़े. इस तरह से युवराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज रहे. युवराज सिंह ने पिछले दो मुकाबलों में छक्कों की बारिश की थी.