चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई और भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई.

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन रहे. उन्होंने 5 विकेट चटकाए.  दूसरी पारी में भारत ने 10 विकेट खोकर 286 रन बनाये. इस तरह से इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 481 रनों की हो गई है. अश्विन ने दूसरी पारी में 106 रन की शानदार पारी खेली.

Imageअश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट और शतक बनाया है. उनसे आगे इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम हैं जो पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं. इससे पहले इंग्लैंड की टीम अश्विन की गेंदबाजी के सामने 134 रन पर सिमट गयी थी. पहली पारी में सिराज ने एक विकेट और अक्षर ने 2 विकेट लिये थे.

अब दूसरी पारी में सिराज ने बल्ले से शानदार पारी खेली. सिराज ने अपनी 16 रन की पारी के दौरान दो गगनचुंबी छक्के लगाये. सिराज ने अश्विन का साथ दिया और अंतिम विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई. मोईन अली ने दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किये. भारतीय टीम के पास अब मुकाबला जीतने का सुनहरा अवसर है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *