चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई और भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन रहे. उन्होंने 5 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में भारत ने 10 विकेट खोकर 286 रन बनाये. इस तरह से इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 481 रनों की हो गई है. अश्विन ने दूसरी पारी में 106 रन की शानदार पारी खेली और पारी में सिराज ने बल्ले से शानदार पारी खेली. सिराज ने अपनी 16 रन की पारी के दौरान दो गगनचुंबी छक्के लगाये. सिराज ने अश्विन का साथ दिया और अंतिम विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई. मोईन अली ने दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किये.
“Everyday is a game day” #TeamIndia #mshami11 pic.twitter.com/dwp4rWtpS1
— Mohammad Shami (@MdShami11) February 19, 2021
सिराज ने चौथे टेस्ट के लिए जिम और नेट पर काफी पसीना बहाया है. सिराज ने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया तथा लंबे शॉट्स खेले और समय आने पर सिराज कुशल बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं टीम से बाहर चल रहे शमी भी नेट पर काफी मेहनत कर रहे हैं. शमी ने नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए अपनी वीडियो शेयर की है. सिराज ने टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे तेज पारी खेलने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ा.