पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उनके इस फैसले से आमिर के फैंस काफी निराश हुए थे. करियर के शुरूआती दौर में आमिर ने शानदार प्रर्दशन करके सनसनी मचा दी थी. हांलकी इसके बाद फि’क्सिंग के चलते उनका करियर ख’तरे में आ गया. लेकिन उन्होने दोबारा जबर्दस्त वापसी करके अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया.India vs Pakistan talking points: From lopsided World Cup record to Mohammad Amir's resurgence
मोहम्मद आमिर के नाम एक ओवर में 5 खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड है. उन्होने 2010 टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 5 विकेट लिए थे जो कि यादगार प्रदर्शन बन गया था। 2 मई 2010 को ग्रोस आइलेट में हुए मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं बन सका। लेकिन आमिर की बेहतरीन गेंदबाजी और पाकिस्तानी फीलडरों के शानदार प्रदर्शन के कारण इस ओवर में पांच विकेट जरूर गिरे।

I was screaming on the inside': Mohammad Amir reveals why he retired from Test cricket | Hindustan Timesहालांकि इससे मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया 34 रन से जीता था। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। उस ओवर में तीन विकेट आमिर ने लिए थे, जबिक दो बल्लेबाज रन आउट हुए। आमिर ने उस मैच में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *