VIDEO: भारत ने 3-2 से जीती टी 20 सीरीज, टूटा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द मैच व सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांचवें टी 20 मैच में निर्धारित 20 ओवर के खेल में 224 रन बनाये. कप्तान कोहली ने 51 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 80 रन जबकि हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 230 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव ने भी 17 गेंद पर 32 रन की आकर्षक पारी खेली. रोहित शर्मा ने भी 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 64 रन की तूफानी पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और जेसन बिना कोई रन बनाये आउट हो गये.
जोस बटलर और डेविड मलान ने दुसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की. बटलर ने 34 गेंद पर 52 रन जबकि डेविड मलान ने 46 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. हालाँकि इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं जम सका.
Rohit's Five sixes in this innings 💉💥💥 #RohitSharma@ImRo45#INDvsENG pic.twitter.com/UdOtGawbp3
— 🔫 (@imcharanRo45) March 20, 2021
इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी.
भारत ने इस तरह से सीरीज 3-2 से अपने नाम की और इस वर्ष टी 20 में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान (2 जीत) को पीछे छोड़ दिया.
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर को मैन ऑफ़ द मैच और कोहली को मन ऑफ़ द सीरीज चुना गया.