बॉलीवुड में डासिंग क्वीन के नाम से फेमस नोरा फतेही का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो तब का है जब नोरा, मलाइका की जगह कुछ समय के लिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर में टेरेंस लुईस का साथ देने आई थीं.
इस दौरान टेरेंस लुईस डांसिंग क्वीन नोरा की खूबसूरती के कायल दिखाई दिए थे. वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि नोरा की अदाएं देख टेरेंस की नज़र पूरे समय उनपर ही टिकी रहती हैं. वीडियो में एक रोमांटिक पल तब दिखाई देता है जब नोरा अपनी जज वाली कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं.
इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना पहला पहला प्यार है बजता है. इस गाने को सुन टेरेंस खुद पर काबू नहीं रख पाते और नोरा को गोद में उठा लेते हैं. ऐसा होते देख ना सिर्फ नोरा बल्कि आस-पास मौजूद लोग भी चौंक उठते हैं.
वीडियो में नोरा सबसे यह भी कहते हुए नज़र आती हैं कि उन्होंने सबको बहुत मिस किया जिस पर टेरेंस उनसे सवाल करते हैं कि क्या आपने मुझे मिस किया ? इस सवाल के जवाब में नोरा हां कहती हैं.बता दें कि टेरेंस और नोरा की इस बॉन्डिंग को लोगों ने भी खूब पसंद किया था और शो की टीआरपी को भी इससे बहुत फायदा पहुंचा था.