जहीर खान को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक गिना जाता है. जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट में 311 विकेट और 200 वनडे में 282 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जहीर के नाम बैटिंग का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे सहवाग सचिन धोनी और कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं बना पाए हैं. आइए जाने-

Image result for जहीर खान 4 छक्केदरअसल जहीर खान के नाम भारत के लिए वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. जहीर खान ने ये रिकॉर्ड 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जोधपुर वनडे में हेनरी ओलोंगा की लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जड़ते  हुए बनाया. जहीर ने उस वनडे में भारतीय पारी के 50वें ओवर में ये कमाल किया था. जहीर ने उस ओवर में 4 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए थे और वह सचिन तेंदुलकर (एक ओवर में 28 रन) के बाद वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.

वैसे वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम है जिन्होंने 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे. दूसरे नंबर पर युवराज सिंह की लगातार 5 गेंदों पर छक्के जड़ने वाले इंग्लैंड के मैस्केरेनस हैं.