बॉलीवुड की खूबसूरत अ,दाकारा कटरीना कैफ लोगों के दि,लों पर राज करती हैं हर कोई उनका दी,वाना है। ऐसे में अब ए,क्ट्रेस की बहन इ,साबेल कैफ भी बॉलीवुड में डे,ब्यू करने जा रही हैं । इसाबेल कैफ फिल्म टा,इम टू डां,स से डेब्यू करने वाली हैं वहीं अब इस फिल्म का ट्रे,लर रिलीज हो चुका है फिल्म में इसाबेल कैफ एक्टर सूरज पंचोली के साथ रो-मांस करती नजर आएंगी ।
ट्रे,लर की बात करें तो इसमे इ,साबेल एक बेहतरीन डां,सर का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, एक हा,दसे की वजह से उनका डां,सिंग पा,र्टनर उन्हें मु,श्किल वक्त में ही छोड़कर चला जाता है। इसके बाद वह एक डां,स कॉ,म्पिटिशन में हिस्सा लेती हैं जिसमें उनके लिए जीतना बेहद जरूरी हो जाता है ऐसे में उन्हें मु,श्किल से बचाने के लिए सूरज पंचोली इ,साबेल का साथ देते हैं। ट्रेलर में इ,साबेल और सूरज पंचोली बेहतरीन डां,स मू,व्स करते नजर आ रहे हैं ।
बता दें ये फिल्म St-anley Me-nino D-Costa के निर्देशन में बनी है इसाबेल कैफ एक्टर सूरज पंचोली के साथ-साथ एक्टर राजपाल यादव भी अहम किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है । फिल्म की कहानी दीपक द्विवेदी ने लिखी है यह फिल्म 12 को सिनेमाघरों में द,स्तक देने वाली है ।
वैसे आपको बता दें इसाबेल कैफ के पास डे,ब्यू फिल्म से पहले ही कई फिल्में हैं इसाबेल इसके अलावा पुलकित स,म्राट के साथ फिल्म सु,स्वा,गतम खु,शाम,दीद में नजर आने वाली हैं । इसाबेल इसके अलावा ए,क्शन फिल्म क्वा,था में काम करेंगी इस फिल्म में इसाबेल के अ,पोजिट आयुष शर्मा नजर आने वाले हैं फिल्म को सलमान खान प्रो,ड्यूस कर रहे हैं ।