वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. भारत के लिए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या डेब्यू कर रहे हैं. क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मुकाबले में कमाल करते हुए महज 26 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया जो डेब्यू मैच में लगाया गया किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे तेज शतक है. आपको बता दें शिखर धवन एक बेहतरीन शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 98 के स्कोर पर आउट हो गए.

शिखर के अलावा कप्तान विराट कोहली 56, रोहित शर्मा 28 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय ओपनर शिखर धवन ने सीरीज के पहले ही वनडे में एक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 18वें शतक से चूक गए. धवन ने 106 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

क्रुणाल के साथ ही केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया शुरुआत में संघर्ष करने वाले राहुल ने आखिरी कुछ गेंदों में तेजी दिखाई और सिर्फ 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत को सबसे ज्यादा परेशान किया और 3 विकेट हासिल किये स्टोक्स ने रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के विकेट लिए.

डेब्यू मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने 31 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की जबकि लोकेश राहुल ने 43 गंदों अपर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली. भारत ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 317 रन बनाये.