सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं और इयोन मोर्गन की जगह लियाम लि,विंगस्टो,न और मार्क वुड की जगह रीस टॉ,पले को टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया.
Toss Update:
England have elected to bowl against #TeamIndia in the 2nd @Paytm #INDvENG ODI.
Follow the match 👉 https://t.co/RrLvC29Iwg pic.twitter.com/HEYQSgTv1E
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत नि,राशा,जनक रही और टीम ने जल्दी ही दोनों ओ,पनर के विकेट गँ,वा दिए. मैच में भारत को पहला झ,टका शिखर धवन के रूप में लगा. शिखर धवन को तेज गेंदबाज रीक टॉ,प्ले ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम में ग,ब्बर के नाम से मशहूर धवन ने 17 गेंदों पर 4 रन बनाये और नि,राश किया. इंग्लैंड के पेसर सैम करन ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को दूसरा झ,टका दिया.
रोहित शर्मा 37 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे और सैम ने रोहित को आदिल राशिद के हाथों कैच कराया. रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. कप्तान कोहली ने इस बीच अर्द्धशतक जड़ वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज 10000 रन के आंकड़े को पार किया. हालाँकि कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे पायदान पर हैं.