सीरीज के पहले ही टी-20 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के इस पहले टी-20 मैच का टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन का स्कोर ही बना पाई.

Imageभारत के लिए सबसे ज्यादा 48 गेंद पर 67 रन की पारी श्रेयस अय्यर ने खेली. भारतीय टीम को आदिल राशिद ने अपने पहले स्पैल में ही मैच से बाहर कर दिया. पहले ओवर में 6 रन देने वाले राशिद ने टीम इंडिया के कप्तान कोहली को शून्य पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. आदिल कई मौकों पर कोहली को आउट कर चुके हैं.

Imageराशिद ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर में मात्र 23 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किये. मार्क वुड, क्रिस जोर्डन और बेन स्टोक्स को भी 1-1 विकेट हासिल हुआ हैं.

इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से 15.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी बीच भारतीय टीम की पहले टी-20 में मिली हार का कारण पूर्व तेज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने बताया है. उनका मानना है कि दोनों टीमों के बीच का अंतर तेज गेंदबाजी रही है.