सीरीज के पहले ही टी-20 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के इस पहले टी-20 मैच का टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन का स्कोर ही बना पाई.
भारत के लिए सबसे ज्यादा 48 गेंद पर 67 रन की पारी श्रेयस अय्यर ने खेली. भारतीय टीम को आदिल राशिद ने अपने पहले स्पैल में ही मैच से बाहर कर दिया. पहले ओवर में 6 रन देने वाले राशिद ने टीम इंडिया के कप्तान कोहली को शून्य पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. आदिल कई मौकों पर कोहली को आउट कर चुके हैं.
राशिद ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर में मात्र 23 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किये. मार्क वुड, क्रिस जोर्डन और बेन स्टोक्स को भी 1-1 विकेट हासिल हुआ हैं.
Toss Update:
England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG T20I.
Follow the match 👉 https://t.co/XYV4KmdfJk pic.twitter.com/RiliiglyRM
— BCCI (@BCCI) March 12, 2021
इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से 15.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी बीच भारतीय टीम की पहले टी-20 में मिली हार का कारण पूर्व तेज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने बताया है. उनका मानना है कि दोनों टीमों के बीच का अंतर तेज गेंदबाजी रही है.