फटाफट क्रिकेट के दौर में बल्लेबाजों द्वारा वि,स्फोटक पारीयां खेलना अब आम बात हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो चाहे घरेलू क्रिकेट बल्लेबाजों द्वारा आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. आईपीएल के आगमन के बाद से भारत में घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले हैं जिन्होने आ,क्रमक बल्लेबाजी के जरिये अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है.
महाराष्ट्र के पुणे में खेली जा रही घरेलू क्रिकेट सीरीज एएससी ट्रॉफी के एक मैच में युवा बल्लेबाज उस्मान पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदो पर तूफानी शतक लगा दिया. उस्मान ने वि,स्फोटक अंदाज में खेलते हुए मैदान के चारों तरफ शॉर्ट लगाए. उनकी इस तूफानी पारी बदौलत महाराना मंचार की टीम ने 156 रन के लक्ष्य को केवल 8 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.May be an image of 1 person, standing and text that says 'WICKET WTO MAYUR'
उस्मान पटेल ने 28 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद वह 34 गेंदो पर 131 रन बनाकर नाबाद लौटे. उस्मान ने अपनी पारी में 7 चौके और 16 गगनचुम्बी छक्के लगाए. उनके साथी ओपनर बल्लेबाज मुदतिर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.