रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेड्स के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में इंडिया को इंग्लैंड ने 6 रन से हरा दिया।
इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंडिया लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन ही बना पाई।
इंडिया लीजेंड्स को इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड की तरफ से 189 रन का लक्ष्य मिला था और दूसरी पारी में इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं मो. कैफ एक रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर भी सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने इंडिया का चौथा विकेट एस ब,द्रीना,थ के तौर पर खो,या और उन्होंने सिर्फ 8 रन का योगदान दिया।
युवराज सिंह ने कुछ संघ,र्ष किया और 21 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए लेकिन इसके बाद वो भी आउट हो गए।
इरफान पठान ने गजब की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन की पारी खेली और इस बीच 5 छक्के व 4 चौके लगाए। यूसुफ पठान ने भी 15 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 17 रन बनाये।
😍🔥 Outstanding batting by @IrfanPathan & Gony last night at #Raipur #RoadSafetyWorldSeries #INDLvsENGL pic.twitter.com/wWNRkUX1P8
— Jay Patre👑 (@JayPatre2) March 10, 2021
मनप्रीत गोनी ने भी 16 गेंदों पर 4 छक्के व एक चौका लगाते हुए नाबाद 35 रन की पारी खेली लेकिन इंडिया को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड की तरफ से मों,टी प,नेसर ने तीन, जेम्स ट्रे,डवेल ने दो जबकि मै,थ्यू हो,गार्ड व साइ,डबॉ,टम को एक-एक सफलता मिली।
पठान इसके साथ ही इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सर्वाधिक छक्के बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। पठान ने इस वर्ष सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से टी 20 रन बनाने के मामले में बाबर आजम (स्ट्रा,इक रेट 139) को पीछे छोड़ा।