प्यार का इजहार करने के लिए स्पेशल दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन लव बर्ड्स अपने प्यार के सफर को खास बनाने के लिए वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट करते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अलराउंडर इरफान पठान ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी पत्नी के साथ बेहतरीन अंदाज में वैलेंटाइन्स डे को मनाया. 14 फरवरी को पठान अपनी पत्नी सफा वेग को डेट पर ले गए और उनके साथ केक काटकर इस दिन को स्पेशल बनाया. इस खूबसूरत पल को उन्होंने कैमरे में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर खुद से शेयर भी किया है.

Irfan Pathan पत्नी के साथ ऐसे मनाया Valentine Day, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो ऐसे किया सेलिब्रेट
इरफान पठान इस वीडियो में अपनी पत्नी सफा के साथ आते दिख रहे हैं. सफा के हाथ में फूलों का एक गुलदस्ता है. वे मास्क लगाई हुई हैं. पठान पत्नी और बेटे के साथ केक काटते हैं. उनको अपने हाथों से केक खिला रहे हैं. वैलेंनटाइन्स डे का यह रोमांटिक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा गया है. वहीं इस वीडियो के कैंप्शन में इरफान ने लिखा, हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लव

हालांकि, कुछ यूजर्स को उनका इस तरह से वैलेंटाइन डे मनाना सही नहीं लगा और इरफान को इसे लेकर काफी आ,लोचनाएं सुनने को मिली हैं.

एक यूजर ने लिखा कि, इ,स्लाम में वैलेंटाइन डे क्या महत्व है मो,अज्ज़म के बेटे होने की कुछ तो श,र्म कीजिए. वहीं एक यूजर ने इसे ह,राम बताते हुए म,जहब से जुड़े कुछ अ,ल्फाज लिखे हैं.

(साभार)