बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर ही इरा ने अपने फिटनेस कोच नूपुर शिखारे के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। दोनों अक्सर साथ में वक़्त बिताते नजर आते हैं। इसी बीच अब आमिर की बेटी इरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के लिए हेयर स्टाइलिस्ट भी बन गई है और उनके बाल काटती नजर आई है।
जिसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल हाल ही में, नुपुर ने अपने मेकओवर सेशन से एक सेल्फी शेयर इंस्टाग्राम स्टोरीप र शेयर की , जिसमें इरा उनके फोन पर नजर आ रही थीं, क्योंकि उन्होंने अपने दाहिने हाथ में एक कैंची पकड़ रखी थी। इरा के बॉयफ्रेंड ने मजाक में शि’का’यत की फो’कस करो डि’स्ट्र’क्शं’स हो रही। इरा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर को फिर से पोस्ट किया और जवाब दिया, आप भी कै’टन खेलते बैठे थे। जब वह ये काम कर रही थी।
बता दें कि नूपुर की बात करें तो वो इरा के फि’टनेस कोच हैं और वो इरा को काफी समय से फिटनेस ट्रेनिंग भी दे रहे है। इरा भी उन्हें काफी समय से जानती है। दोनों ने साथ में कई बार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ भी शेयर की हैं. लंबे समय से इन दोनों के डे’टिंग की खबरे सु’र्खियों में भी थी।
गौरतलब हो कि इससे पहले इरा संगीतकार मिशाल कृ;पलानी के साथ रि’लेशनशिप में थीं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती थीं । इरा और मिशाल का रिश्ता लगभग दो सालों तक चला था लेकिन बाद में इनका ब्रे’कअप हो गया। फिलहाल इरा अपने इस नए रि’लेशन को लेकर काफी खुश दिखाई दे रही है और बीते सालों की काफी यादों को भुलाने की कोशिश कर रही है।