सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाबरी मस्जिद के बदले धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ की जमीन पर धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने ‘मस्जिद-ए-ज़ीरार’ करार देते हुए इस मस्जिद में नमाज पढ़ना भी हराम बताया है।
बीदर की एक रैली में उन्होने कहा कि यह मस्जिद मुनाफिकों की मस्जिद है। इस मस्जिद में न केवल चंदा देना बल्कि न,माज पढ़ना भी हराम है। उन्होने बताया कि इ,स्लाम के सभी फिरकों के उलेमाओं ने इस मस्जिद में न,माज पढ़ने को हराम करार दिया है।
मुनाफ़िक़ों की जमात जो बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ ज़मीन पर मस्जिद बनवा रहे हैं, हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि 'मस्जिद-ए-ज़ीरार' है। मुहम्मदुर रसूलुल्लाह (PBUH) के ज़माने में मुनाफ़िक़ों ने मुसलमानों की मदद करने के नाम पर एक मस्जिद बनवाई थी,… [1/2] https://t.co/KqKVJg1lpL
— AIMIM (@aimim_national) January 27, 2021
उन्होने ट्वीट किया, मुनाफ़िक़ों की जमात जो बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ ज़मीन पर मस्जिद बनवा रहे हैं, हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि ‘मस्जिद-ए-ज़ीरार’ है। मुह,म्मदुर रसूलु,ल्लाह (PBUH) के ज़माने में मुनाफ़िक़ों ने मुसलमानों की मदद करने के नाम पर एक मस्जिद बनवाई थी, हकीकत में उसका मक़सद उस मस्जिद में नबी (PBUH) का खात्मा और इ,स्लाम को नुकसान पहुँचाना था, (क़ु-रान में उसे ‘मस्जिद -ए- ज़ी-रार’ कहा गया है) ऐसी मस्जिद में नमाज़ पढ़ना और चंदा देना हराम है।
मुनाफ़िक़ों की जमात जो बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ ज़मीन पर मस्जिद बनवा रहे हैं, हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि 'मस्जिद-ए-ज़ीरार' है। मुहम्मदुर रसूलुल्लाह (PBUH) के ज़माने में मुनाफ़िक़ों ने मुसलमानों की मदद करने के नाम पर एक मस्जिद बनवाई थी,… [1/2] https://t.co/KqKVJg1lpL
— AIMIM (@aimim_national) January 27, 2021
बता दें कि अयोध्या जिले के धनीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद का गणतंत्र दिवस के दिन ध्वाजारोहण के बाद सांकेतिक रूप से शिलान्यास कर दिया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष जुफर जुफर फारूकी व अन्य सदस्यों ने सबसे पहले पौधरोपण भी किया।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने इस मस्जिद का नाम स्वतंत्रता सेनानी मौलवी अहमदुल्ला शाह के नाम पर रखने की तैयारी की है। फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले मस्जिद की जमीन पर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद पांच एकड़ जमीन पर वृक्षारोपण के साथ मस्जिद का शिलान्यास किया गया है।
(साभार)