रोहित अपनी हि,टिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और कई बार वह अपनी तूफानी पारी से टीम को जीत दिला चुके हैं। आज के इस लेख हम आपको रोहित शर्मा के पहले दोहरे शतक के बारे में बताने जा रहे हैं। 2 नवंबर 2013 को रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जमाया था।
बेंगलुरु के चिन्,नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खि,लाफ सीरीज के सातवें व अंतिम वनडे में 158 गेंदों में 12 चौके और 16 छक्के की मदद से 209 रन बनाए थे। रोहित शर्मा की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले पहले बल्लेबाजी के नि,मंत्रण को स्वी,कारा और 50 ओवर में 6 विकेट खो,कर 383 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 45.1 ओवर में 326 रन बनाकर ऑ,लआ,उट हुई। इस तरह भारत ने 57 रन से मैच जीता और सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी थी इस मैच में जे,म्स फॉ,कनर ने सातवें नंबर पर आकर 73 गेंदों में 116 रन बनाए थे। उस समय यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा वनडे में ज,माया सबसे तेज शतक था। इसके अलावा रोहित शर्मा को इसी मैच में हि,टमैन का नाम मिला था। युवराज सिंह ने रोहित शर्मा से कहा था कि वीरेंद्र सहवाग (219) का रिकॉर्ड तोड़ना। वहीं ड्रेसिंग रूम में भी कुछ लोगों ने कहा कि 10-15 रन और बनाने थे।इसके अलावा इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने मिलकर इस मुकाबले में कुल 38 छक्के लगाये थे जो एक नया रिकॉर्ड बना। रोहित शर्मा ने ही 16 छक्के जड़े थे और उन्होंने शेन वॉटसन (15 छक्के) को पीछे छोड़ा था। भारतीय टीम ने कुल 19 छक्के जमाए थे जो एक रिकॉर्ड था।