सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं और इयोन मोर्गन की जगह लियाम लि,विंगस्टो,न और मार्क वुड की जगह रीस टॉ,पले को टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दुसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
कोहली, पंत और हार्दिक पांड्या ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजो करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित व धवन जल्द ही आउट हो गये.
इसके बाद कोहली और लोकेश राहुल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार पारियां खेली. कप्तान कोहली ने 62वां अर्द्धशतक जड़ा और 66 रन बनाकर राशिद की गेंद पर आउट हुए.
भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाये. के पांड्या 12 रन बनाकर जबकि शार्दुल ठाकुर 0 पर नोट आउट रहे. हार्दिक पांड्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए 36 रन की आकर्षक पारी खेली.
Pant hits 28-ball fifty! 🚀 It's the second half-century of his ODI career.
India on the charge – now 247-3 off 42 overs! #INDvENG 🇮🇳🏴
📺 Watch 👉 https://t.co/bT0CP9Q8No
📱 Live blog 👉 https://t.co/QfesXaaphu pic.twitter.com/JtcgeZTnkN— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 26, 2021
लोकेश राहुल ने 114 गेंद पर 7 चौके और 2 चक्के जड़ते हुए 108 रन की पारी जबकि ऋषभ पंत ने 40 गेंद पर 3 चौके और 07 छक्के जड़ते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली.
अगर बाउंड्री काउंट की जाये तो पंत ने 10 गेंद पर 54 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से टोपले ने 2 विकेट, टॉम ने 2 विकेट और आदिल व सैम ने एक एक विकेट हासिल किया.