लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान पहली बार टी20 सीरीज जीता है.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद डेविड मिलर की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 164 रन बनाये थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की. पाकिस्तान के लिये मोहम्मद रिजवान ने 42 और कप्तान बाबर आजम ने 44 रन बनाये.

अंत में मोहम्मद नवाज ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 18 रन और हसन अली ने सात गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 20 रन बनाये. मोहम्मद नवाज को मैन आफ द मैच चुना गया, जिन्होंने नाबाद 18 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किये. इससे पहले पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में जाहिद महमूद ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके.

उनके अलावा फहीम अशरफ और मोहम्म्द नवाज़ को दो-दो विकेट मिले. वहीं उस्मान कादिर को एक सफलता मिली. इससे पहले तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 पाकिस्तान ने और दूसरा टी20 दक्षिण अफ्रीका ने जीता था. आपको बता दें हाल ही में पाकिस्तान की लड़की दनानीर पार्टी को पॉरी बोलकर सुखियों में आई हैं. हसन अली ने भी उन्हें कॉपी करते हुए अपना वीडियो शेयर किया.