पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टॉस गंवाकर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 337 रन का विशाल लक्ष्य रखा. जिसे इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 43.3 ओवर में हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इससे पहले भारत के लिए केएल राहुल ने 108 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 66 तो ऋषभ पंत ने 40 गेंद में ताबड़तोड़ 77 रन बनाये.
अंतिम ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 35 रन तो क्रुणाल ने नौ गेंद में नाबाद 12 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से बेयरस्टो ने सबसे अधिक 124 रन बनाये. मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी वाले बेन स्टोक्स 99 रन पर आउट हुए. 51 गेंदों में अच्छे शॉट लगाने के बाद 52वीं बॉल को पुल करने के प्रयास में विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा लपके गए. स्टोक्स ने 52 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के जड़कर 99 रन की तूफानी पारी खेली.
Ben Stokes said "SORRY" to his Dad after getting out on 99.
Deserved a 100 !
What a knock !🔥#BenStokes | #INDvENG pic.twitter.com/GgfUVaUBWy— retired ICT fan (@anubhav__tweets) March 26, 2021
जेसन रॉय ने 55 रन जबकि लिविंगस्टोन ने 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाये. आपको बता दें 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद में स्टोक्स ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे. 31वें ओवर की पहली गेंद में कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का जड़ने के साथ जॉनी बेयरस्टो ने अपना 11वां शतक पूरा किया था.