Australia Domestic One-Day Cup 2021 के 13वें मैच में न्यू साउथ वेल्स का मैच क्वींसलैंड से हुआ. इस मैच में क्वींसलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये.
क्वींसलैंड की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 25 रन, लाबुशेन ने 26 रन और पिर्स्न ने 59 रन की पारी खेली. नेसेर ने 31 रन जबकि मैथ्यू ने 18 रन की पारी खेली.
न्यू साउथ वेल्स की तरफ से स्टार्क ने 46 रन देकर 3 विकेट, हेजलवुड ने 31 रन देकर 2 विकेट जबकि कमिंस ने 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
Steve Smith on the attack!
Watch live HERE: https://t.co/l6VrmiupdH #MarshCup pic.twitter.com/FeCBg0tSDd
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 31, 2021
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूसाउथ वेल्स की टीम ने 34वें ओवर में 2 विकेट खोकर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. न्यू साउथ वेल्स की तरफ से डेनियल हुगेस ने 100 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 101 रन बनाये.
स्टीव स्मिथ ने 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 85 गेंदों पर 86 रन की नाबाद पारी खेली जबकि हेनरिस्क 7 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ और डेनीयल की पारियों की मदद से न्यू साउथ वेल्स ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. क्वींसलैंड की तरफ से मिचेल और जेवियर ने 1-1 सफलता अर्जित की.