मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा पर आठ विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने सात विकेट पर 148 रन बनाये थे. वह अपने इस स्कोर का बचाव करने की स्थिति में दिख रहा था. बड़ौदा को अंतिम दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे. हरियाणा के कप्तान मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में केवल पांच रन दिये. इस तरह से बड़ौदा को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे.

Imageबड़ौदा के बल्लेबाजों ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन बनाये जिसके बाद उसे अंतिम तीन गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी. ऐसे में सोलंकी ने तेज गेंदबाज सुमित कुमार पर पहले छक्का और फिर चौका जमाया. बड़ौदा अब लक्ष्य से पांच रन दूर था और सोलंकी ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जमाकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया. सोलंकी ने 46 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाये जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल हैं. कप्तान केदार देवधर ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाये जबकि समित पटेल ने 21 और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया.

हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. उसकी तरफ से हिमांशु राणा ने 49 और शिवम चौहान ने 35 रन का योगदान दिया. बड़ौदा के लिए कार्तिक काकड़े ने दो जबकि अतित सेठ और बाबाशफी पठान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया. वहीं चौथे क्वाटर फाइनल में राजस्थान ने महिपाल लोमरोर की उम्दा पारी के दम पर बिहार को 16 रन से हराकर बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाये. खलील अहमद ने किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *