भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में युवा ईशान किशन के स्थान पर मुंबई के सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है.
सूर्यकुमार यादव के लिए ये मैच बेहद खास बन गया. उन्होंने पहली ही गेंद पर ऐसा कारनामा किया जिसके साथ उन्होंने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. दरअसल सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने लिए भेजा गया.
भारतीय पारी के 3.5 ओवर में उन्होंने जोफ्रा आर्चर की बॉल पर छक्का जड़ा जो उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की पहली बॉल थी. सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों पर 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 57 रन की यादगार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 12 गेंद पर 1 चौके और एकक छक्का जड़ते हुए 12 रन बनाये और टी 20 क्रिकेट में अपने नौ हजार रन पुरे किये.
https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1372546831259901956
कप्तान कोहली और राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे कोहली ने 1 रन जबकि राहुल ने 17 गेंद पर 14 रन की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने 23 गेंद पर आर्चर की गेंद पर आउट होने से पहले 30 रन की पारी खेली.