इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया का ध्यान पूरी तरह से वनडे सीरीज पर लगा हुआ है. 23 मार्च से विराट कोहली की अगुआई वाली दुनिया की नंबर दो वनडे टीम भारत का सामना मॉर्गन की नंबर एक टीम इंग्लैंड से होगा. आपको बता दें दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज में कोहली एंड कंपनी की नजर सीरीज में अपने विजयी अभियान को जारी रखने की है वहीं इंग्लैंड टीम की नजर जीत की पटरी पर लौटने की होगी. अगर सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों में बड़े बदलाव नजर आने की संभावना कम ही है.
टीम इंडिया की बात करें तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को छोड़कर सभी के बल्ले से रन निकल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों में महज 15 रन ही बना पाए.
हालांकि पिछले वनडे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न सिर्फ शानदार पारी खेली थी बल्कि विकेटकीपिंग में भी कमाल किया था. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभ्यास के दौरान हवा में कई फीट ऊंची छलांग लगाकर कैच लपका.
Is it a bird? Is it a plane?
It's flying @mdsirajofficial #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/jh6m6msAIg
— BCCI (@BCCI) March 22, 2021
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि क्या यह कोई पक्षी है या प्लेन?. सिराज अगर पहले वनडे में पहली गेंद पर विकेट ले लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू वनडे और टेस्ट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.