विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव (112 रन) के लिस्ट ए के पहले शतक से उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 46 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब उसका सामना गुजरात से होगा।
नि,मंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने सात विकेट पर 280 रन बनाए एक समय टीम ने 66 रन पर चार विकेट गं,वा दिए थे।
इसके बाद उपेंद्र ने कप्तान कर्ण शर्मा (83) के साथ पांचवें विकेट के लिए 129 और समीर चौधरी (43*) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को स,म्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उपेंद्र ने अपनी पारी में 101 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के जड़े। दिल्ली के लिए प्रदीप सांगवान और सिमरजीत सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये।
A win for Uttar Pradesh! 👍👍
The Karan Sharma-led unit beat Delhi by 46 runs in the @Paytm #VijayHazareTrophy #QF3 & seal a place in the semifinals. 👏👏 #UPvDEL
Scorecard 👉 https://t.co/CeQ0BWMhTm pic.twitter.com/mXZlktauZ8
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 9, 2021
दिल्ली की टीम 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवर में 234 रन पर आउट हो गई और इनकी तरफ से ललित यादव ने 61, अनुज रावत ने 47, हि,म्मत सिंह 39, प्रदीप ने 26 और नितिश राणा ने 21 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश की ओर से यश ने तीन और गेंदबाज आकिब खान व अक्शदीप ने दो-दो विकेट चटकाए। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के आकिब खान ने अपनी गेंदबाजी से इस सीरीज में काफी प्र,भावशाली प्रदर्शन किया है।