पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी-20 क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शाहीन टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट उस समय पूरे किए थे जब वो 23 साल और 57 दिन के थे.

Imageवहीं शाहीन ने 20 साल और 326 दिन की उम्र में अपने टी-20 करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. शाहीन ने यह कमाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 7वें मैच में किया. वैसे टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हैं उन्होंने अपने करियर में 100 टी-20 विकेट 18 साल 271 दिन के दौरान लिया था. इसके अलावा राशिद खान ने अपने 100 टी-20 विकेट उस समय पूरा किया था जब वो 18 साल और 360 दिन के थे.

वहीं पाकिस्तान के शादाब खान ने 100 टी-20 विकेट 20 साल 148 दिन की उम्र में पूरे किए थे. वहीं इंग्लैंड के डैनी ब्रिग्स ने 23 साल 56 दिन की उम्र में 100 टी-20 विकेट अर्जित करने में सफलता पाई थी. पीएसएल के 7वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 7 विकेट से हरा दिया. मुल्तान सुल्तान की ओर से मो,हम्मद रिजवान ने कमाल की पारी खेली और 49 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए और अपनी पारी में रिजवान ने 12 चौके जमाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *