साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में मात्र 220 रन पर समेट दिया है. कराची में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 69.2 ओवर ही खेल पाई. उसकी ओर से ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. एल्गर ने 58 रनों का योगदान दिया.पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि शाहीन आफरीदी और नौमान अली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के युवा स्पिनर नौमान यहां अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने डीन एल्गर और कप्तान क्विंटन डिकॉक (15) के रूप में 2 अहम विकेट लिए.
An unforgettable debut already for Imran Butt 👀#PAKvSA pic.twitter.com/Qpv5IEJvaw
— ICC (@ICC) January 26, 2021
अफ्रीका को दो बड़े झटके रन आउट के रूप में लगे. उसके दो प्रमुख बल्लेबाज वैन डेर ड्यूसन (17) और तेंबा बबूमा (17) रन आउट के रूप में पवेलियन लौटे. हालांकि तीसरे सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही है. खबर लिखे जाने तक उसने 17वें ओवर तक पहुंचते हुए अपने 4 विकेट मात्र 27 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं.