अबू धाबी T10 लीग के 20वें मुकाबले में ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। मराठा अरेबियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में क्रिस गेल ने महज 22 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 84* रनों की नाबाद पारी खेली और टीम अबू धाबी को एकतरफा जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए
मराठा अरेबियंस ने आलिशान शराफु (23 गेंदों में 33 रन), मोहम्मद हफीज (13 गेंदों में 20 रन) और शोएब मलिक (9 गेंदों में 15* रन ) की उपयोगी पारियों की बदौलत 10 ओवरों में 97-4 का स्कोर बनाया। टीम अबू धाबी के लिए ओबेद मैकॉय ने सबसे ज्यादा 2, तो नवीन उल हक और जेमी ओवरटन ने एक-एक विकेट लिया।
9⃣ sixes, 6⃣ fours 😮
Strike-rate 3⃣8⃣2⃣ 😱
1⃣2⃣-ball fifty 💥@henrygayle went large with 84no off 22 balls in #AbuDhabiT10 🚀
Live coverage continues on Sky Sports Cricket. Watch 👉 https://t.co/b55TRdqcHw
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 3, 2021
98 रनों का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी को सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और पॉल स्टर्लिंग (5 गेंदों में 11 रन, 2 चौके) ने धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.2 ओवरों में 47 रनों की साझेदारी की।
स्टर्लिंग के आउट के बाद भी क्रिस गेल नहीं रुके और उन्होंने तूफानी को जारी रखते हुए 5.3 ओवर में ही छक्का लगाते हुए टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। अंत में जो क्लार्क 6 गेंदों में 5 रन और क्रिस गेल 22 गेंदो में 84* रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीँ 21वें मुकाबले में नार्थरन वारियर्स की टीम ने पुणे डेविल्स को 8 विकेट से मात दी। नार्थरन के बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने 12 गेंद पर पचासा पूरा किया और 13 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। पर्नेल ने दो विकेट अर्जित किये। शाहिद अफरीदी की टीम ने भी अपना मुकाबला जीता।