अबू धाबी T10 लीग के 20वें मुकाबले में ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। मराठा अरेबियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में क्रिस गेल ने महज 22 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 84* रनों की नाबाद पारी खेली और टीम अबू धाबी को एकतरफा जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए

Imageमराठा अरेबियंस ने आलिशान शराफु (23 गेंदों में 33 रन), मोहम्मद हफीज (13 गेंदों में 20 रन) और शोएब मलिक (9 गेंदों में 15* रन ) की उपयोगी पारियों की बदौलत 10 ओवरों में 97-4 का स्कोर बनाया। टीम अबू धाबी के लिए ओबेद मैकॉय ने सबसे ज्यादा 2, तो नवीन उल हक और जेमी ओवरटन ने एक-एक विकेट लिया।

98 रनों का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी को सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और पॉल स्टर्लिंग (5 गेंदों में 11 रन, 2 चौके) ने धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.2 ओवरों में 47 रनों की साझेदारी की।

Imageस्टर्लिंग के आउट के बाद भी क्रिस गेल नहीं रुके और उन्होंने तूफानी को जारी रखते हुए 5.3 ओवर में ही छक्का लगाते हुए टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। अंत में जो क्लार्क 6 गेंदों में 5 रन और क्रिस गेल 22 गेंदो में 84* रन बनाकर नाबाद रहे।

Imageवहीँ 21वें मुकाबले में नार्थरन वारियर्स की टीम ने पुणे डेविल्स को 8 विकेट से मात दी। नार्थरन के बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने 12 गेंद पर पचासा पूरा किया और 13 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। पर्नेल ने दो विकेट अर्जित किये। शाहिद अफरीदी की टीम ने भी अपना मुकाबला जीता।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *