रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) का मैच हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. भारत यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगा.
Haa Vintage Sachin's cover shot vs Ntini ♥️🥰#IndLvsSAL pic.twitter.com/ijPzfxxqTq
— Садам⛷️ | ♡ (@SaddamSadu2__) March 13, 2021
इस सीरीज में भारत ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर मजबूत स्थिति में है. स,लामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 60 रन बनाकर आउट हुए. तेंदुलकर ने अपनी पारी में 37 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्का जड़ा.
यूसुफ पठान ने आखिर में 10 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 23 रन की तूफानी पारी खेली. हालाँकि आज के मैच में सहवाग कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए वहीं एस बद्रीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली. युवराज ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली.