रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) का मैच हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. भारत यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगा.

इस सीरीज में भारत ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर मजबूत स्थिति में है. पहले खेलते हुए इंडिया लीजेंड्स की तरफ से स,लामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 60 रन बनाकर आउट हुए. तेंदुलकर ने अपनी पारी में 37 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्का जड़ा.

Imageयूसुफ पठान ने आखिर में 10 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 23 रन की तूफानी पारी खेली. हालाँकि आज के मैच में सहवाग कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए वहीं एस बद्रीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली. युवराज ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली.

Imageहालाँकि आज के मैच में सहवाग कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए वहीं एस बद्रीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली. युवराज ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली. युवराज सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 22 गेंद पर 6 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए नाबाद 52 रन की पारी खेली.

सचिन, यूसुफ और युवराज की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया. युवराज ने इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *