रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) का मैच हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. भारत यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगा.
Haa Vintage Sachin's cover shot vs Ntini ♥️🥰#IndLvsSAL pic.twitter.com/ijPzfxxqTq
— Садам⛷️ | ♡ (@SaddamSadu2__) March 13, 2021
इस सीरीज में भारत ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर मजबूत स्थिति में है. पहले खेलते हुए इंडिया लीजेंड्स की तरफ से स,लामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 60 रन बनाकर आउट हुए. तेंदुलकर ने अपनी पारी में 37 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्का जड़ा.
यूसुफ पठान ने आखिर में 10 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 23 रन की तूफानी पारी खेली. हालाँकि आज के मैच में सहवाग कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए वहीं एस बद्रीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली. युवराज ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली.
हालाँकि आज के मैच में सहवाग कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए वहीं एस बद्रीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली. युवराज ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली. युवराज सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 22 गेंद पर 6 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए नाबाद 52 रन की पारी खेली.
Yuvi goes big,big,big aaaand big. Doing what he is best at doing @YUVSTRONG12 🏏🔥#INDLvsSAL #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/rmDc6PHZjM
— Lahiru Rupasinghe (@LahiruRupasing7) March 13, 2021
सचिन, यूसुफ और युवराज की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया. युवराज ने इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.