क्रिकेट से सन्यास ले चुके भारत के पूर्व महान बल्लेबाज युवराज सिंह को ‘सिक्सर किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। युवराज सिंह बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी उनको लेकर क्रिकेट फैंस में दीवानगी कायम है। इन दिनों वो भारत की तरफ से तो नहीं खेल रहे हैं लेकिन आपको बता दें अबु धाबी में खेली गयी टी-10 क्रिकेट लीग में युवराज सिंह ने फैंस का मनोरंजन करने का प्रयास जरूर किया। 10 ओवर वाले इस छोटे से प्रारूप में उनके दो-तीन शॉट्स ही फैंस को खुशी देने के लिए काफी हैं। आईये जाने युवराज की एक शानदार पारी के बारे में-

आपको बता दें मराठा अरेबियंस और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए एक टी-10 मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 10 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए थे। जवाब में उतरी मराठा अरेबियंस की टीम पांच ओवर के अंदर 48 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद पिच पर युवराज सिंह और न,जीबुल्लाह जदरान की जोड़ी नेशानदार बल्लेबाजी की।

युवी ने 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए जबकि नजीबुल्लाह ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को 8.3 ओवर में ही जीत दिला दी। इस दौरान नजीबुल्लाह के बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके निकले जबकि युवराज सिंह के बल्ले से 2 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका आया। युवराज सिंह के दोनों छक्के शानदार रहे लेकिन उनका दूसरा छक्का इतना बेमिसाल था कि पूरा मैदान झूम उठा।

https://twitter.com/53kyCreation/status/1197909769433956354

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज थिसारा परेरा की इस गेंद पर युवराज सिंह बस टाइमिंग का सहारा लिया और बेहतरीन फ्लिक के साथ गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की बाउंड्री पार पहुंचा दिया। उसके बाद से उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि ये शॉट युवराज सिंह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बार खेल चुके हैं। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में जब स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ भी इसी तरह से छक्के लगाये थे|

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *