इंडिया के पहली पारी में बनाए गए 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही है. भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लिश बल्लेबाज़ फंसते नज़र आए. इंग्लैंड ने 130 रनों के अंदर ही अपने आठ विकेट गवां दिए हैं.
आपको बता दें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए.
A flying catch from @RishabhPant17 🦅
A wicket off his first ball in Test cricket in India 🇮🇳 for Mohammed Siraj ✅
What a wicket combo 🔝👌🏻
England lose their sixth wicket! #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/AEkb4H3wgI
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोका. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मो सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 4 मेडन रखते हुए 5 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. सिराज ने अपनी गेंदों को इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब छकाया.
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन पर सिम्त गयी. भारत की तरफ से अश्विन ने 5 विकेट लिए. इशांत शर्मा को 2 विकेट और इतने ही विकेट अक्षर पटेल को हासिल हुए. अश्विन इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के 200 बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं.