अफगानिस्तान में खेली गयी कमाल खान दाम ट्राफी में KKDB के मुकाबला KKDD से हुआ. KKDB ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन का स्कोर खड़ा किया.
KKDB की तरफ से हशमत शाहीदी ने 53 गेंद पर 3 चौके औरे 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 102 रन की धांसू पारी खेली. वही शहजाद ने भी जबरदस्त पारी खेलते हुए 35 गेंद पर 74 रन की पारी खेली.
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 27 गेंदों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. KKDD की तरफ से गुलबदीन नायब ने एक विकेट, अफ्शार ने एक विकेट और एक विकेट फरीद मलिक ने हासिल किया.
KKDD की तरफ से कप्तान गुल्बदीन नायब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 100 रन की पारी खेली. KKDD ने इस मैच में कप्तान की कप्तानी पारी के दम पर KKDB की टीम को 7 विकेट से मात दी.
WATCH: It was a crowd-entertainer today at Kabul Cricket Stadium between KKD Builders and KKD Defenders! A joyous day to be remembered for the fans who watched their stars play live to commemorate a National achievement!#KamalKhanDamTrophy #KamalKhanDam pic.twitter.com/4BZ2q7GZ2B
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2021
अफगानिस्तान के काबुल में खेले गये फाइनल मैच में कमाल खान दाम ट्राफी KKDD की टीम ने अपने नाम की. नायब को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच से ख़िताब से नवाजा गया. अफगानिस्तान में टी 20 लीग का आयोजन होता रहता है.