40 साल के मो,हम्मद हफीज ने टी20 क्रिकेट में अपनी लय को बरकरार रखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में 22 फरवरी को तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने महज 33 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों के जरिए नाबाद 73 रन बनाए. इसके चलते ला,हौर क,लंदर्स (Lahore Qalandars) ने क्वे,टा ग्ले,डिएटर्स से मिले 179 रन के लक्ष्य को एक विकेट गंवाकर 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. हफीज के साथ फख़र जमान ने 52 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए लाहौर ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाई.
ला,हौर के कप्तान सोहैल अख्तर ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने उनके फैसले को सही साबित किया. दोनों ने 12 रन तक क्वे,टा के टॉम बैंटन 4 रन और सईम अयूब 3 रन को ड्रेसिंग रूम भेज दिया. गेल ने 40 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों के जरिए 68 रन बनाए यह उनका पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे बड़ा स्कोर है.
OK who made @MHafeez22 mad we just want to talk…
ANOTHER SIX#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #QGvLQ pic.twitter.com/kq72T7o0H2
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 22, 2021
गेल-सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई. हारिस रऊफ ने सरफराज को आउट कर जोड़ी को तोड़ा और आखिर में मो नवाज ने 20 गेंद में एक चौका और तीन छक्के लगाकर नाबाद 33 रन के जरिए टीम को 178 रन तक पहुंचाया. ला,हौर के लिए हारिस रऊप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. शाहीन अफरीदी महंगे रहे उनके चार ओवर से 43 रन गए वहीं डेविड वीज ने दो ओवर में 22 रन दिए.
Alham du Lillah. Happy to perform for the winning cause @lahoreqalandars pic.twitter.com/W5hEL99QAB
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) February 22, 2021
लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर को फख़र जमान और सोहैल अख्तर ने बढ़िया शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 64 रन बनाये जाहिद महमूद ने इस साझेदारी को तोड़ा और अख्तर को 21 रन पर आउट किया. हफीज ने जीत के बाद कहा अ,ल्ह्म्दुल्लिलाह जीत का वजह बनने पर खुश हूँ.