IPL 2021 का आज 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस राजस्थान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

चेन्नई के दोनों ओपनर पावरप्ले में आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. पहले ऋतुराज का विकेट गिरा और फिर क्रिस मॉरिस ने फाफ डुप्लेसी को आउट किया. डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों पर 33 रन बनाए जिसमें उनादकट के एक ही ओवर में 5 गेंदों पर बनाये गये 18 रन भी शामिल रहे. 10 ओवर के अंदर चेन्नई का तीसरा विकेट भी गिरा और राहुल तेवतिया ने मोईन अली का विकेट लिया.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने 20 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के जड़कर 26 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही आईपीएल 2021 में 3 मैचों में 5 छक्के जड़कर 103 रन बनाये हैं. इसके आलवा मोईन अली ने अपने करियर में 20000 रनों के आंकड़े को भी पार किया.

मोईन अली आईपीएल के इस सीजन में 3 मैचों में लगभग 52 की औसत से और 147 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बना चुके है. समाचार लिखे जाने तक धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने 126 रन पर 5 विकेट खो दिए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *